पति पत्नी और करोना पोझिटिव रिपोर्ट

शुभ संध्याकाल

जो मेरे लिए शुभ नही था। 14 दिन का कोरेनटाईन दिन गुजरने वाला था कि मेरे पति infected हो गये। फिर उनकी सेवा मे लग गयी। पतिदेव को घूमने का शौक ज्यादा था जैसे तैसे 5 दिन तो निकल गये। पर आगे का दिन निकालना मुश्किल हो रहा था उनके लिए । चिडचिडापन बहुत आ गया था स्वभाव मे । हर बात से चिडने लगे थे ऐसे नीचे प्लेट रख के क्यों खाना देती हो ?क्यों बाहर बैठने भी नही देती ? खाना देने मे इतना late क्यों हो रहा हैं तुम्हें?

सब कुछ जानने के बाद भी ये प्रश्न। मुझे बुलवाने के लिए चीजें दरवाजे पर फेंक कर बुलाते थे। जैसे करोना नहीं कुछ और ही हुआ हो उन्हें। पता नही ये दवाइयों का असर था या कुछ और?

खाँसी से बहुत परेशान थे। बात करने मे परेशानी हो रही थी उन्हें। oxygen level 90 पहुँच गया था। तुरंत hospital ले गयी। पर doctor भी corona positive और कोई hospital ठीक नही था। doctor ने दवाइयां बदल कर दी। कहा कि तीन दिन बाद blood test करवाना।

दवाइयां बदलने के बाद हालत मे सुधार आया। अब तो अपनी गलतियों की माफी भी मांग चुके थे।

सब पहले की तरह हो चला था। बस धीरज रखना था।

करोना मे रिश्ते मे उथल पुथल होती है। पर धैर्य रखना है। सब ठीक हो जाएगा।

Stay safe, Stay be positive mentality